Exam Alert

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    Facebook X (Twitter) Instagram
    Exam Alert
    • Home
    • Time Table
    • Latest Jobs

      CCSU Exam Form 2023, Apply For CCS University Exam 2023

      October 2, 2023

      SSC JHT 2023: Notification, Application Form, Exam Date, Exam Pattern, Syllabus, Cutoff

      August 23, 2023

      JPSC Civil Judge Recruitment 2023 – Apply Online For 138 Posts, Notification

      August 22, 2023

      Rajasthan Police Constable Recruitment 2023, Apply For 3578 Posts

      August 3, 2023

      IBPS PO Recruitment 2023, Apply Online for 3049 Posts

      August 2, 2023
    • Result

      Bihar STET Result 2023 Released Check Bihar TET result

      October 3, 2023

      UP Board Compartment Result 2023 for Class 10th, 12th out at upmsp.edu.in, direct link here

      October 2, 2023

      ICSI CSEET Result 2023 Live: CSEET July Out on ICSI.edu, Direct Link

      October 2, 2023

      PDUSU B.Sc 2nd Year Result 2022 Shekhawati University BSc Part 2 Result Name Wise

      October 2, 2023

      JNVU BA 2nd Year Result 2022 Released Check jnvuiums.in Result Here

      October 2, 2023
    • Answer Key
    • News
    Exam Alert
    Home - News - राशन कार्ड महाराष्ट्र 2023, mahafood @ mahaepos – Ration Card Maharashtra 2023

    राशन कार्ड महाराष्ट्र 2023, mahafood @ mahaepos – Ration Card Maharashtra 2023

    adminBy adminOctober 2, 20233 Comments14 Mins Read
    राशन कार्ड महाराष्ट्र
    Join @Examalert2

    राशन कार्ड महाराष्ट्र सरकार के द्वारा नागरिकों को जारी किया जाता है। महाराष्ट्र सरकार राज्य के नागरिकों को उचित मूल्यों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है। ये खाद्य सामग्री सरकार द्वारा संचालित स्थानीय एफपीएस में उपलब्ध होती है। एफपीएस से उन्हीं लोगों को उचित मूल्यों पर राशन मिलता है जिनके पास राशन कार्ड हो। राशन कार्ड का उपयोग सिर्फ राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि एक सरकारी पहचान पत्र के रूप में भी होता है। ऐसे गरीब परिवार जिनकी आय बहुत ही कम है और वे बाजार के भाव से अनाज खरीदने में सक्षम नहीं है, ऐसे लोग अपने राशन कार्ड के माध्यम से कम मूल्य पर अनाज खरीद सकते है ।

    राशन कार्ड धारकों को सरकारी एफपीएस से गेहूं, चावल, चीनी आदि काफी कम मूल्य पर आसानी से प्राप्त हो जाता है । आज हम आपको महाराष्ट्र के राशन कार्ड 2023 (Ration Card Maharashtra 2023) के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है। वर्ष 1964 तक महाराष्ट्र में खाद्य विभाग, सहायता विभाग के साथ ही कार्यरत था। इसके पश्चात महाराष्ट्र सरकार ने खाद्य विभाग को अलग कर दिया। जिसका नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग रखा गया। इस विभाग का कार्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली और लोगों तक उचित मूल्य पर राशन वितरण हो रहा है, यह देखना होता है। राशन कार्ड महाराष्ट्र भी इस विभाग के अंतर्गत ही आता है ।

    राशन कार्ड महाराष्ट्र

    राशन कार्ड खोजे महाराष्ट्र 2023- Search Ration Card Maharashtra 2023

    आज हम लोग डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे है। लगभग सरकार की सभी योजनाएँ ऑनलाइन उपलब्ध है । ठीक इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन कर दी है । आगे हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन आप अपने राशन कार्ड महाराष्ट्र 2023 को कैसे देख या खोज (Search Ration Card Maharashtra 2023 ) सकते हैं।

    • आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर हमारे दिए हुए लिंक mahaepos.gov.in को खोले ।
    • इस पेज में आप अपने जिला, क्षेत्र का प्रकार ( ग्रामीण / शहरी , ब्लॉक / नगरपालिका, अपने पंचायत का नाम / वार्ड नंबर, गाँव के नाम को दिए हुए सूची में से चुन लें।
    • इसके पश्चात आपको अपना राशन कार्ड महाराष्ट्र नंबर दर्ज करना होता है।
    • महाराष्ट्र राशन कार्ड नम्बर दर्ज करने के बाद आप अपने नाम को अंकित करें।
    • उसके नीचे आपको अपने माता और पिता का नाम दर्ज करने का विकल्प मिलेगा । उसे पूरी तरह भर दे।
    • अगर आप विवाहित है तो पत्नी/पति का नाम को स्पाउस वाले जगह (Spouse Name) पर लिख डाले।
    • और आखिर में अपना पूरा पता दर्ज करें।
    • सारी जानकारियां देने के बाद आपको नीचे खोजे के विकल्प का चुनाव करना है। इसके बाद आपके सामने आपके महाराष्ट्र राशन कार्ड की सारी जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी। इस तरह अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के राशन कार्ड की जानकारी भी देखना चाहते है, तो नीचे आप रिसेट के विकल्प का चुनाव करें ।

    राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र 2023 (Maharashtra Ration Card Online 2023)

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में राशन कार्ड की जानकारी पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी है तो अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अपने आवेदन की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है (Check Maharashtra Ration Card Online) तो नीचे दिए हमारे निर्देशों को ध्यान से पढ़े –

    • आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mahaepos.gov.in को खोले ।
    • इसके पहले पेज में राशन कार्ड के विकल्प को चुने ।
    • राशन कार्ड के विकल्प में आपको कई श्रेणियां दिखेंगी । इसमें आप राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस (Ration Card Application Status) का चुनाव करें ।
    • यहाँ आपको दो विकल्प दिखेंगे राशन कार्ड नंबर/एप्लीकेशन नंबर । आप किसी भी एक का चुनाव करें और उसके नंबर को दर्ज करके राशन कार्ड की जानकारी देख सकते है ।
    • आप हमारे दिए हुए लिंक ( mahaepos.gov.in ) पर जाकर भी राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र देख सकते है ।

    खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड महाराष्ट्र 2023- (Khadya Suraksha Ration Card Maharashtra 2023)

    खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड महाराष्ट्र 2023 (Khadya Suraksha Ration Card Maharashtra 2023) के द्वारा आम जनता को कम मूल्यों पर अनाज देने का प्रावधान है। आप अगर महाराष्ट्र राज्य में रहते है और आप अपने और अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ना चाहते है तो आगे हम आपको बताने जा रहे है कि इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है:-

    • आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mahaepos.gov.in को खोले ।
    • इसके पहले पेज में खाद्य सुरक्षा योजना महाराष्ट्र 2023 (Khadya Suraksha Maharashtra 2023) / राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प को चुने ।
    • इस विकल्प में आपको कई श्रेणियां दिखेगी । इसमें आप खाद्य सुरक्षा योजना महाराष्ट्र में अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र का चुनाव करें और अपना आवेदन पत्र डाऊनलोड करके प्रिंट कर ले । आप हमारे दिए हुए लिंक (mahaepos.gov.in) पर जाकर भी ये पत्र प्राप्त कर सकते है ।
    • इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भर दे ।
    • आवेदन पत्र को भरने के बाद आप उसे, संबंधित नजदीकी कार्यालय में जमा कर दें । याद रखे कि आपने जो भी जानकारियां दी है , उसके संलग्न दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर दें। अगर आप उस समय ऐसा नहीं कर पा रहे है तो अपने आवेदन पत्र जमा करने के 15 दिनों के अंदर भी जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते है । इस अवधि के पश्चात भी अगर आपने जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किया तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा ।
    • आवेदन पत्र में आप अपना और अपने परिवार के सभी लोगों का नाम जरूर भर लें ।
    • इसके पश्चात आपको राशन कार्ड के कई प्रकार दिखेंगे । आप को जिस भी श्रेणी का राशन कार्ड चाहिए उसका चुनाव कर ले ।
    • आवेदक अपना पूरा नाम और अपना पूरा पता लिखे ।
    • आवेदन पत्र में दिए घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ कर उसे भरे ।
    • आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों के साथ नजदीकी खाद्य विभाग में जमा कर दें।

    आपके दिए खाद्य सुरक्षा योजना महाराष्ट्र (Khadya Suraksha Maharashtra 2023) आवेदन पत्र और उससे सम्बंधित दस्तावेज की जाँच विभाग द्वारा की जाएगी । जाँच में दी गयी जानकारी अगर सही होगी तभी आपका नाम खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड महाराष्ट्र में शामिल किया जाएगा ।

    महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2023 (Maharashtra Ration Card List 2023)

    महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता की सुविधा हेतु पूरे राज्य के राशन कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन साझा कर दी है। अगर आप भी बिना किसी प्रकार की परेशानी के अपने और अपने परिवार के महाराष्ट्र राशन कार्ड की लिस्ट 2023 (Maharashtra Ration Card List 2023 ) को देखना चाहते है तो घर बैठे कुछ समय में आसानी से देख सकते है। इस लिस्ट में सामान्य और खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड धारक की पूरी सूची उपलब्ध है। अगर आपने अपना नाम भी महाराष्ट्र खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड के लिए जोड़ा है और जानना चाहते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में शामिल हुआ है या नहीं तो इसकी भी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। आगे हम आपको बताने जा रहे है कि ये सारी सूची आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / स्मार्टफोन पर कैसे देख सकते है ।

    • आपको सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (mahafood.gov.in) पर जाना है।
    • यहाँ आप खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के विकल्प में , रिपोर्ट ऑफ एनएफएसए और नॉन एनएफएसए बेनिफिसरी के विकल्प का चुनाव करे।
    • इस विकल्प को चुनते ही आपके सामने राज्य के सभी जिलो की सूची आ जाएगी। आप जिस जिले में रहते है उस जिले को चुने।
    • जिले का चुनाव करते ही आपके सामने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की सूची दिखाई देती है। आप जिस क्षेत्र से आते है उसका चुनाव कर लें।
    • क्षेत्र के चुनाव के बाद उस क्षेत्र के तहत आने वाले सभी एफपीएस (FPS) के नाम आ जाएँगे। सरकार द्वारा हर स्थानीय क्षेत्र में सरकारी राशन दुकान उपलब्ध रहती है इसे ही एफपीएस (FPS) कहते है। यही से राशन कार्ड के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाता है।
    • अब आप जिस भी एफपीएस के अंतर्गत आते है उसके नाम का चुनाव कर ले।
    • इसके पश्चात आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें आप देख सकते है कि राशन कार्ड यूआईडी / राशन कार्ड उपभोक्ता का नाम / उपभोक्ता के पिता का नाम / उपभोक्ता का पूरा पता उपलब्ध है ।
    • अब आपको देखना है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा या नॉन खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत है या नही। इसके लिए आपके सामने दिखाई देने वाली सूची के ऊपर दो विकल्प मिलते है। आप जिस भी श्रेणी की सूची को देखना चाहते है उस विकल्प को चुन लें ।
    • आपके सामने उस श्रेणी के तहत जारी सभी राशन कार्ड धारक की सूची आ जाएगी।
    • अब अपने नाम के आगे अंकित राशन यूआईडी को क्लिक करे।
    • अब आपके सामने राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

    तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने और अपने परिवार के महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है।

    ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची महाराष्ट्र 2023 (Gram Panchayat Ration Card List Maharashtra)

    अभी ऊपर हमने आपको बताया कि राशन कार्ड सूची महाराष्ट्र कैसे देखे। अब हम आपको बताने जा रहे है कि ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची महाराष्ट्र (Gram Panchayat Ration Card List Maharashtra 2023) कैसे देखे।

    महाराष्ट्र सरकार ने ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची महाराष्ट्र 2023 भी ऑनलाइन कर दी है। ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची भी आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर बड़ी ही आसानी से देख सकते है। बस आप नीचे हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुसरण करें:-

    • आपको सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (mahafood.gov.in) पर जाना है।
    • यहाँ आप राशन कार्ड की श्रेणी में जिले वार राशन कार्ड विवरण के विकल्प का चुनाव करे।
    • इसके बाद आप रूरल (Rural) के विकल्प को चुने। रूरल के विकल्प को चुनते ही आपके सामने सभी जिलो के नाम आ जाएंगे । यहाँ आप अपने जिला के नाम का चुनाव कर लें।
    • जिला का चुनाव करते ही आपके सामने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी खंड (BLOCK) के नाम उपलब्ध रहेंगे। यहाँ से आप अपने खंड को चुन ले।
    • खंड चुनने के बाद आपके सामने खंड के तहत सभी ग्राम पंचायत की सूची आ जाती है तो आपको यहाँ अपने ग्राम पंचायत का चुनाव करना है।
    • इसके अगले भाग में आपको ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव की सूची मिलेंगी। यहाँ से आप अपने गाँव के नाम का चयन कर ले।
    • अब आपके सामने गाँव के तहत आने वाले सभी एफपीएस (FPS) के नाम आ जाएँगे।
    • अब आप जिस भी एफपीएस के अंतर्गत आते है उसके नाम का चुनाव कर ले।
    • इसके पश्चात आपके सामने एक ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची जिसमें आप देख सकते है कि राशन कार्ड यूआईडी / राशन कार्ड उपभोक्ता का नाम / उपभोक्ता के पिता का नाम / उपभोक्ता का पूरा पता उपलब्ध है।

    इस तरह आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड महाराष्ट्र की लिस्ट 2023 (Gram Panchayat Ration Card List Maharashtra) आसानी से देख सकते है । इसके लिए आपको किसी भी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है ।

    महाराष्ट्र राशन कार्ड के प्रकार (Type Of Maharashtra Ration Card)

    महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तृत तरीके से बताने वाले हैं तो आइये जानते है कि चारों प्रकार क्या क्या है –

    • एपीएल राशन कार्ड महाराष्ट्र (APL Ration Card Maharashtra) – राज्य में रहने वाले वे सभी लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उन सभी को एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है ।
    • बीपीएल राशन कार्ड महाराष्ट्र (BPL Ration Card Maharashtra) – राज्य में रहने वाले वे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आते है उन सभी को बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है ।
    • अंत्योदय योजना राशन कार्ड महाराष्ट्र (AAY Ration Card Maharashtra)- सरकार के द्वारा बहुत ही गरीब लोगों को अंत्योदय योजना के अंतर्गत एएवाई राशन कार्ड उपलब्ध किया जाता है ।

    महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए पात्रता (Maharashtra Ration Card Eligibility)

    अब हम आपको बताने वाले है की महाराष्ट्र राशन कार्ड (Maharashtra Ration Card) के आवेदन के लिए क्या शर्तें होती है:-
    • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
    • अगर आपके पास अस्थायी राशन कार्ड है या उसकी वैधता समाप्त हो गयी है तो आप नया आवेदन कर सकते है।
    • कोई नव विवाहित जोड़ी (Maharashtra Ration Card) महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

    महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents For Maharashtra Ration Card)

    महाराष्ट्र राशन कार्ड सरकार के द्वारा जारी की जाती है। महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगते है जिसके बिना आप राशन कार्ड प्राप्त नहीं कर सकते है। अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिये गए दस्तावेज की सूची देख ले ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो:-
    • पैन कार्ड (PAN Card)
    • आधार कार्ड (AADHAR Card)
    • वोटर आईडी (Voter Card)
    • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
    • जाती प्रमाणपत्र (Cast Certificate)
    • स्थानीय निवास प्रमाणपत्र (Mool Niwas Certificate)
    • बैंक का खाता (BANK Account)
    • गैस बिल (GAS Bill)
    • आयकर प्रमाणपत्र (Income Proof)

    महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Maharashtra Ration Card Online Application)

    अब हम आपको बताने वाले है कि आप महाराष्ट्र राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन कैसे कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप किसी भी स्थानीय ईमित्र या सीएससी ( EMitra / CSC ) में जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको पहले निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होती है:-
    • आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in को खोले।
    • इसके पहले पेज में राशन कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म के विकल्प को चुने।
    • इस विकल्प में आपको कई श्रेणियां दिखेगी। इसमें आप राशन कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म का चुनाव कर लें और अपना आवेदन पत्र डाऊनलोड करके प्रिंट कर ले। आप हमारे दिए हुए लिंक (mahafood.gov.in) पर जाकर भी ये पत्र प्राप्त कर सकते है।
    • इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भर दे ।
    • आवेदन पत्र को भरने के बाद आप उससे संबंधित जानकारी नजदीकी ईमित्र / सीएससी सेंटर में जमा कर दें याद रखें कि आपने जो भी जानकारियां दी है, उसके संलग्न दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर दें।
    • आवेदन पत्र में आप अपना और अपने परिवार के सभी लोगों का नाम जरूर भर लें।
    • इसके पश्चात आपको राशन कार्ड के कई प्रकार दिखेंगे। आप को जिस भी श्रेणी का राशन कार्ड चाहिए उसका चुनाव कर लें।
    • आवेदक अपना पूरा नाम और अपना पूरा पता लिखे।
    • आवेदन पत्र में दिए गये घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ कर उसे भर लें।

    आपके दिए महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन पत्र और उससे सम्बंधित दस्तावेज की जाँच विभाग द्वारा की जाएगी । जाँच में दी गयी जानकारी अगर सही होगी तभी आपका नाम राशन कार्ड में शामिल किया जाएगा ।

    महाराष्ट्र राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन (Maharashtra Ration Card Correction)

    अगर आपके या आपके परिवार में किसी भी सदस्य के राशन कार्ड महाराष्ट्र में किसी भी प्रकार का संशोधन करना है तो आप आसानी से संशोधन कर सकते है । ये सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है । अपने राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उसका अनुसरण करें:-
    • आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in को खोले।
    • इसके पहले पेज में राशन कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म के विकल्प को चुने।
    • इस विकल्प में आपको कई श्रेणियां दिखेगी। इसमें आप राशन कार्ड संशोधन एप्लीकेशन फॉर्म का चुनाव कर लें।
    • अपना आवेदन पत्र डाऊनलोड करके प्रिंट कर ले।आप हमारे दिए हुए लिंक (mahafood.gov.in ) पर जाकर भी ये पत्र प्राप्त कर सकते है।
    • इस फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भर दे।
    • आवेदन पत्र को भरने के बाद आप उससे संबंधित जानकारियां नजदीकी ईमित्र / सीएससी सेंटर में जमा कर दे। याद रखे कि आपने जो भी जानकारी दी है , उसके संलग्न दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर दें।
    • आवेदक अपना पूरा नाम और अपना पूरा पता लिखे।
    • आवेदन पत्र में दिए घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ कर उसे भर लें।

    आपके दिए आवेदन पत्र और उससे सम्बंधित दस्तावेज की जाँच विभाग द्वारा की जाएगी, जाँच में दी गयी जानकारी अगर सही होगी तभी आपके राशन कार्ड आपके दिए आवेदन पत्र और उससे सम्बंधित दस्तावेज की जाँच विभाग द्वारा की जाएगी। जाँच में दी गयी जानकारी अगर सही होगी तभी आपके राशन कार्ड महाराष्ट्र (Ration Card Maharashtra) में संशोधन कर दिया जाएगा।

    इस तरह आज हमने आपको राशन कार्ड महाराष्ट्र (Maharashtra Ration Card) से संबंधित सभी जानकारियां examalert.co.in पर दी है ताकि अगर आप भी महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाना या उसमे किसी भी प्रकार का संशोधन करना चाहते है तो आपको जरूर सहायता मिलेगी।

    Previous ArticleIBPS RRB Clerk Result 2023, Check Office Assistant Prelims Results
    Next Article Bihar STET Result 2023 Released Check Bihar TET result
    View 3 Comments

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Comments
    • admin on BSc 3rd Year Result 2023 घोषित Check B.Sc Part 3 Results Online
    • Uttam sharma on BSc 3rd Year Result 2023 घोषित Check B.Sc Part 3 Results Online
    • admin on Punjab Police Technical (TSS) Result 2022 Released, Check Merit List and Cutoff
    • admin on BA 1st Year Result 2023 Check B.a Part 1 Results Online
    • Shital on BA 1st Year Result 2023 Check B.a Part 1 Results Online
    Copyright © 2023. Designed by ExamAlert.
    • Home

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.